सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एक नए धर्म का अध्याय…!

 भारत... भारत में जितने रंग है, उतने ही प्रकार के खेल भी हैं। भारत ने कई सारे खेलों को जन्म भी दिया है, ऐसे में भारत ने खेल जगत को एक नया धर्म भी दिया... जिसे हम क्रिकेट कहते हैं। बिल्कुल, भारत में क्रिकेट एक धर्म है और इस धर्म को हर भारतीय ने बच्चपन में तो खेला ही है। इतना ही नहीं, अक्सर ये भी देखने को मिला है कि जब भारतीय टीम का किसी के साथ कोई खास मैच होता है, या फिर कहें अगर भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के साथ मैच होता है तो भारत में उस दिन लोग ऑफिस से छूट्टियां तक ले लेते हैं, ताकि वो क्रिकेट मैच का आंनद ले सकें। बल्की यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के विजय रथ के लिए मंदिरों में पूजा और व्रत तक रखे जाते हैं।

जिस तरह भारत में क्रिकेट को महत्व दिया जाता है उसे देखने से कभी-कभी ऐसा लगता है कि क्रिकेट कोई खेल नहीं, बल्कि क्रिकेट एक रणक्षेत्र है। अगर आपको ऐसा नहीं लगता है तो आप किसी भी मीडिया चैनल को खोलकर देख लें, जिस वक्त वे सारे खेल जगत की बात करते हैं, उसमें सबसे ज्यादा शो क्रिकेट के उपर होते हैं। यहां तक की वे दूसरे खेलों में भी क्रिकेट के ही उदाहरण दे देते हैं। जिसे देखने से साफ लगता है कि भारत में क्रिकेट कोई खेल नहीं बल्कि एक धर्म है।

क्रिकेट धर्म है या फिर कोई व्यवसायअगर आप ये कहते हैं कि क्रिकेट एक खेल है तो IPL क्या है। क्या IPL कोई व्यवसाय नहीं... अगर नहीं, तो IPL में मैच फिक्सिंग कैसे होती है। जिसके चलते IPL की दो टीम चैन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल को सुप्रीम कोर्ट ने मैच फिक्सिंग में दो साल के लिए बैन कर दिया था। लेकिन फिर भी लोगों का क्रिकेट के प्रति प्यार कम नहीं हुआ। लोग आज भी क्रिकेट से उतना ही प्यार करते हैं। फिर चाहे क्रिकेट में कितनी भी बुराईयां जन्म ले ले। बल्कि आज के समय में माता-पिता खुद अपने बच्चों स्पोर्ट्स की ओर झुका रहे हैं। ताकि आगे जाकर उनके बच्चे देश के लिए खेल सके और अपने भविष्य को उज्जवल कर सकें। जिसके लिए माता-पिता बचपन से ही अपने बच्चों को स्पोर्ट्स सिखाना शुरु कर देते हैं। बल्कि कुछ माता-पिता तो अपने बच्चों के लिए स्कूल भी ऐसा चुनते है जिसमें स्पोर्ट को ज्यादा तबज्जों दी जाती हो। ताकि उनके बच्चे बचपन से ही स्पोर्ट में दिलचस्पी लेना शुरु कर दें। और बड़े होकर खिलाड़ी बन सकें।

वहीं अगर हम देखें कि पिछले कुछ सालों से भारत का स्पोर्ट जगत में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स से काफी कुछ सीखा है। जिस तरह से कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए उसी तरह से कई खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स से हार का स्वाद भी चखा था, जिसके बाद उन्होंने अपनी कमर को कसा और कड़ी मेहनत की। ताकि आने वाले गेम्स में वे भारत का नाम रोशन कर सकें।

इसी कड़ी में अगर आप भारत का प्रदर्शन जकार्ता एशियन गेम्स में देखें तो आपको पता चल जाएगा कि किस तरह से भारत में खेल का एक नया युग शुरु हो चुका है। हालही में संपन्न हुए जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 69 मेडलों पर अपना दावा जड़ दिया।

जकार्ता एशियन गेम्स में भारत आठवें स्थान पर रहा। जबकि, चीन पहले स्थान पर और जपान दूसरे स्थान पर रहा।

S.NO

Country

Gold

Silver

Bronze

01

China

132

92

65

02

Japan

75

56

74

03

Korea, Republic Of

49

58

70

04

Indonesia

31

24

43

05

Uzbekistan

21

24

25

06

Iran, Islamic Republic of

20

20

22

07

Chinese Taipei

17

19

31

08

India

15

24

30

 

18वें एशियाई खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन के जरिये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. जकार्ता-पालेमबांग एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 69 पदक जीतकर एशियाड में सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बना डाला है. यह पहला मौका है, जब भारत ने एशियाई खेलों में इतने पदक जीते हैं. साथ ही भारत ने ये भी साबित कर दिया है कि अब भारत में खेल धर्म का बिगुल बज चुका है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रीन टी की शोधकर्ता Michiyo Tsujimura को Doodle ने दिया सम्मान

हाल ही में गूगल डूडल ने जापानी रसायनज्ञ मिचियो त्सुजिमुरा को सम्मानित किया,  मिचियो सूजीमुरा  {Michiyo Tsujimura} ने ग्रीन टी {Green Tea} में गहन शोध किया था। Google Doodle अगर आप ग्रीन टी {Green Tea} के स्वाद का आनंद लेते हैं , और इसके पोषण संबंधी लाभों की सराहना करते हैं , तो जापान की मिचियो सूजीमुरा का शुक्रिया अदा कर सकते हैं... जिसे हाल ही में गूगल ने अपने डूडल पर भी जगह दी है। मिचियो सूजीमुरा { Michiyo Tsujimura } एक जापानी कृषि वैज्ञानिक और जैव रसायनज्ञ थीं , जिन्होंने ग्रीन टी के घटकों पर अभूतपूर्व शोध किया। इनकी उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए , Google ने शुक्रवार को उनके 133 वें जन्मदिन पर अपना डूडल सूजीमुरा को समर्पित किया। 17 सितंबर , 1888 को ओकेगावा , जापान {Okegawa, Japan} में जन्मी मिचियो सूजीमुरा गर्ल्स हाई स्कूल में एक विज्ञान पढ़ाती थीं। 1920 में , सुजिमुरा ने अपना ध्यान एक वैज्ञानिक शोधकर्ता बनने पर केंद्रित किया , होक्काईडो विश्वविद्यालय में एक अवैतनिक प्रयोगशाला सहायक के रूप में शामिल हुई , क्योंकि स्कूल ने अभी तक महिला छात्रों को प्रवेश नहीं दि...

SOLAR CAR IN INDIA | FUTURE OF SOLAR CARS | HYUNDAI VS MAHINDRA

  पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की बढ़ती कीमतों से परेशान कार निर्माता अब कई अन्य विकल्पों की खोज कर रहे हैं। जिसमें हाल ही में आपने सड़कों पर कई बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) को दौड़ते हुए देखा होगा। लेकिन अब अगर हम आपको Solar Power से चलने वाली गाड़ियों (Solar Car) के बारे में बताएंगे तो आपको भी यकीन नहीं होगा, यानी के आप अपने घर से ऑफिस तक गए और आपने अपनी कार को पार्किंग में खड़ा किया, और जब आप शाम को ऑफिस से बाहर निकले तो आपकी गाड़ी ऑटोमेटिक फूल चार्ज हो जाएगी।   SOLAR CAR   HYUNDAI KONA REVIEW  भारतीय बाजार में सोलर कार कब आएंगी   When solar car comes in India इन दिनों कार निर्माता तेजी से सोलर कार (Solar Power) की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ कार निर्माताओं ने सोलर कार को भारतीय बाजार में 2022 तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। भारतीय कार निर्माता सोलर पावर से चलने वाली Thermal power टेक्नोलॉजी पर तेज से शोध कर रहे हैं। इनका लक्ष्य 2022 तक 100 GW सोलर पावर की क्षमता हासिल करना है।   SOLA...

Instagram Reels kese kaam karta hai and Reels save kaha hoti hai (PART-1)

इन दिनों Instagram Reels बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। हम हर रोज लगभग अपने इंटरनेट डेटा का 60 प्रतिशत किसी ना किसी वीडियो को देखकर इस्तेमाल करते हैं। जिसमें से हो सकता है कि कई वीडियो इंस्टाग्राम रील पर बनाई गई हो। लेकिन ऐसे में सवाल बनता है कि Instagram Reels kese kaam karta है। आपको इंस्टाग्राम रील के लिए केवल 30 सेकंड मिलते हैं। जिसमें आपको वीडियो के माध्यम से बनाता होता है कि ' क्या खास है ?' यानी के कम शब्दों में 30 सेकंड के अंदर आपको वीडियो बनाने का पूरा मकसद बताना है। फिर चाहे ये किसी प्रोडक्ट के बारे में हो या कोई Funny Video हो, लेकिन जो भी हो वो साफ और अच्छी हो। अब बात करते हैं Instagram Reels kese kaam karta है , आप पहले कोई वीडियो बनाते हैं 15 से 30 सेंकड की... जिसमें आप अपनी पूरी Creativity डाल देते, फिर आप उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं। लेकिन अपनी Reels Publish करने से पहले आपको कुछ #Hashtag का इस्तेमाल कर लेना चाहिए। How Instagram Reels works Hashtag   ka kese Istemal kare #Hashtag  का इस्तेमाल करने से आपको अपनी वीडियो को वायरल करने में ...