इन दिनों Instagram Reels बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। हम हर रोज लगभग अपने इंटरनेट डेटा का 60 प्रतिशत किसी ना किसी वीडियो को देखकर इस्तेमाल करते हैं। जिसमें से हो सकता है कि कई वीडियो इंस्टाग्राम रील पर बनाई गई हो। लेकिन ऐसे में सवाल बनता है कि Instagram Reels kese kaam karta है। आपको इंस्टाग्राम रील के लिए केवल 30 सेकंड मिलते हैं। जिसमें आपको वीडियो के माध्यम से बनाता होता है कि 'क्या खास है?' यानी के कम शब्दों में 30 सेकंड के अंदर आपको वीडियो बनाने का पूरा मकसद बताना है। फिर चाहे ये किसी प्रोडक्ट के बारे में हो या कोई Funny Video हो, लेकिन जो भी हो वो साफ और अच्छी हो। अब बात करते हैं Instagram Reels kese kaam karta है, आप पहले कोई वीडियो बनाते हैं 15 से 30 सेंकड की... जिसमें आप अपनी पूरी Creativity डाल देते, फिर आप उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं। लेकिन अपनी Reels Publish करने से पहले आपको कुछ #Hashtag का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।
How Instagram Reels works |
Hashtag ka kese Istemal kare
#Hashtag का इस्तेमाल करने से आपको अपनी वीडियो को वायरल करने में आसानी मिलेगी। #Hashtag से गूगल और अन्य वेवसाइट को पता चलता है कि ये वीडियो किस पर आधारित है। यदि आपका #Hashtag कोई Trending Topic पर है तो इंस्टाग्राम उसे जल्द से जल्द वायरल करने की कोशिश करता है।
How to use Hashtags in Instagram |
Reels save
kaha hoti hai
Instagram का ऑफिस कई देशों में हमारे इंडिया में इंस्टाग्राम
का सबसे बड़ा ऑफिस हरियाणा के साइबर सिटी गुरूग्राम में है। लेकिन आपकी Instagram
Reels
यहां पर Save नहीं होती है। आपकी Instagram
Reels
इंस्टाग्राम के हेड ऑफिस Menlo Park, California में होती है। Instagram Server पर आपकी सभी रील को save किया जाता है।
Instagram-Office |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.