सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Instagram Reels kese kaam karta hai and Reels save kaha hoti hai (PART-1)

इन दिनों Instagram Reels बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। हम हर रोज लगभग अपने इंटरनेट डेटा का 60 प्रतिशत किसी ना किसी वीडियो को देखकर इस्तेमाल करते हैं। जिसमें से हो सकता है कि कई वीडियो इंस्टाग्राम रील पर बनाई गई हो। लेकिन ऐसे में सवाल बनता है कि Instagram Reels kese kaam karta है। आपको इंस्टाग्राम रील के लिए केवल 30 सेकंड मिलते हैं। जिसमें आपको वीडियो के माध्यम से बनाता होता है कि 'क्या खास है?' यानी के कम शब्दों में 30 सेकंड के अंदर आपको वीडियो बनाने का पूरा मकसद बताना है। फिर चाहे ये किसी प्रोडक्ट के बारे में हो या कोई Funny Video हो, लेकिन जो भी हो वो साफ और अच्छी हो। अब बात करते हैं Instagram Reels kese kaam karta है, आप पहले कोई वीडियो बनाते हैं 15 से 30 सेंकड की... जिसमें आप अपनी पूरी Creativity डाल देते, फिर आप उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं। लेकिन अपनी Reels Publish करने से पहले आपको कुछ #Hashtag का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।

How-Instagram-reels-work-and-where-saved
How Instagram Reels works

Hashtag ka kese Istemal kare

#Hashtag का इस्तेमाल करने से आपको अपनी वीडियो को वायरल करने में आसानी मिलेगी। #Hashtag से गूगल और अन्य वेवसाइट को पता चलता है कि ये वीडियो किस पर आधारित है। यदि आपका #Hashtag कोई  Trending Topic पर है तो इंस्टाग्राम उसे जल्द से जल्द वायरल करने की कोशिश करता है।

Instagram par hashtags ke use kare
How to use Hashtags in Instagram

Reels save kaha hoti hai

Instagram का ऑफिस कई देशों में हमारे इंडिया में इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा ऑफिस हरियाणा के साइबर सिटी गुरूग्राम में है। लेकिन आपकी Instagram Reels यहां पर Save नहीं होती है। आपकी Instagram Reels इंस्टाग्राम के हेड ऑफिस Menlo Park, California में होती है। Instagram Server पर आपकी सभी रील को save किया जाता है।

Instagram-Office
Instagram-Office

Instagram Reels se paisa Banaye

आज के समय में लोग इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। जिसके लिए अभी तक लोग इंस्टाग्राम रील पर केवल प्रमोशन करके ही पैसा कमा रहे थे... लेकिन अब बुहत जल्द इंस्टाग्राम एक नया फीचर एड करने जा रहा है। जिससे आप भी Instagram Reels se paisa Banaye  सकते हैं। लेकिन कैसे तो इसके पार्ट-2 को पढ़ना होगा। जिसमें अच्छे से बताया गया है कि आप Instagram Reels se paisa kese kama sakte hai

YELLOW-LEDGER-Story -Share
YELLOW-LEDGER-Story -Share
फिलहाल आपने आज जानना है कि Instagram Reels kese kaam karta hai and Reels save kaha hoti hai उम्मीद करता हूं कि आप ये जानकारी अच्छी लगी हो... तो Comment कर दें, एक अंगूठा भी चलेगा। साथ ही अगर आप अपनी कोई कहानी हमारे पेज पर Publish करवाना चाहते हैं तो yellowledger@gmail.com




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रीन टी की शोधकर्ता Michiyo Tsujimura को Doodle ने दिया सम्मान

हाल ही में गूगल डूडल ने जापानी रसायनज्ञ मिचियो त्सुजिमुरा को सम्मानित किया,  मिचियो सूजीमुरा  {Michiyo Tsujimura} ने ग्रीन टी {Green Tea} में गहन शोध किया था। Google Doodle अगर आप ग्रीन टी {Green Tea} के स्वाद का आनंद लेते हैं , और इसके पोषण संबंधी लाभों की सराहना करते हैं , तो जापान की मिचियो सूजीमुरा का शुक्रिया अदा कर सकते हैं... जिसे हाल ही में गूगल ने अपने डूडल पर भी जगह दी है। मिचियो सूजीमुरा { Michiyo Tsujimura } एक जापानी कृषि वैज्ञानिक और जैव रसायनज्ञ थीं , जिन्होंने ग्रीन टी के घटकों पर अभूतपूर्व शोध किया। इनकी उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए , Google ने शुक्रवार को उनके 133 वें जन्मदिन पर अपना डूडल सूजीमुरा को समर्पित किया। 17 सितंबर , 1888 को ओकेगावा , जापान {Okegawa, Japan} में जन्मी मिचियो सूजीमुरा गर्ल्स हाई स्कूल में एक विज्ञान पढ़ाती थीं। 1920 में , सुजिमुरा ने अपना ध्यान एक वैज्ञानिक शोधकर्ता बनने पर केंद्रित किया , होक्काईडो विश्वविद्यालय में एक अवैतनिक प्रयोगशाला सहायक के रूप में शामिल हुई , क्योंकि स्कूल ने अभी तक महिला छात्रों को प्रवेश नहीं दि...

SOLAR CAR IN INDIA | FUTURE OF SOLAR CARS | HYUNDAI VS MAHINDRA

  पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की बढ़ती कीमतों से परेशान कार निर्माता अब कई अन्य विकल्पों की खोज कर रहे हैं। जिसमें हाल ही में आपने सड़कों पर कई बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) को दौड़ते हुए देखा होगा। लेकिन अब अगर हम आपको Solar Power से चलने वाली गाड़ियों (Solar Car) के बारे में बताएंगे तो आपको भी यकीन नहीं होगा, यानी के आप अपने घर से ऑफिस तक गए और आपने अपनी कार को पार्किंग में खड़ा किया, और जब आप शाम को ऑफिस से बाहर निकले तो आपकी गाड़ी ऑटोमेटिक फूल चार्ज हो जाएगी।   SOLAR CAR   HYUNDAI KONA REVIEW  भारतीय बाजार में सोलर कार कब आएंगी   When solar car comes in India इन दिनों कार निर्माता तेजी से सोलर कार (Solar Power) की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ कार निर्माताओं ने सोलर कार को भारतीय बाजार में 2022 तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। भारतीय कार निर्माता सोलर पावर से चलने वाली Thermal power टेक्नोलॉजी पर तेज से शोध कर रहे हैं। इनका लक्ष्य 2022 तक 100 GW सोलर पावर की क्षमता हासिल करना है।   SOLA...