इन दिनों Instagram Reels बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। हम हर रोज लगभग अपने इंटरनेट डेटा का 60 प्रतिशत किसी ना किसी वीडियो को देखकर इस्तेमाल करते हैं। जिसमें से हो सकता है कि कई वीडियो इंस्टाग्राम रील पर बनाई गई हो। लेकिन ऐसे में सवाल बनता है कि Instagram Reels kese kaam karta है। आपको इंस्टाग्राम रील के लिए केवल 30 सेकंड मिलते हैं। जिसमें आपको वीडियो के माध्यम से बनाता होता है कि ' क्या खास है ?' यानी के कम शब्दों में 30 सेकंड के अंदर आपको वीडियो बनाने का पूरा मकसद बताना है। फिर चाहे ये किसी प्रोडक्ट के बारे में हो या कोई Funny Video हो, लेकिन जो भी हो वो साफ और अच्छी हो। अब बात करते हैं Instagram Reels kese kaam karta है , आप पहले कोई वीडियो बनाते हैं 15 से 30 सेंकड की... जिसमें आप अपनी पूरी Creativity डाल देते, फिर आप उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं। लेकिन अपनी Reels Publish करने से पहले आपको कुछ #Hashtag का इस्तेमाल कर लेना चाहिए। How Instagram Reels works Hashtag ka kese Istemal kare #Hashtag का इस्तेमाल करने से आपको अपनी वीडियो को वायरल करने में ...